Wednesday, June 17

धारा 315 दण्ड प्रक्रिया संहिता अभियुक्त सक्षम साक्षी


धारा 315 दण्ड प्रक्रिया संहिता अभियुक्त सक्षम साक्षी

        भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20  (3) में यह उपबंधित किया गया है, कि किसी भी व्यक्ति को जिस पर कोई अपराध लगाया गया है, स्वयं अपने विस्द्ध साक्ष्य देने के लिये बाध्य नहीं किया जायेगा। यह मूल अधिकार इस सिद्धांत पर आधारित है, कि प्रत्येक व्यक्ति तब तक निर्दाेष माना जाएगा, जब तक उसे अपराधी सिद्ध