Thursday, June 4

हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के अंतर्गत विभिन्न वैवाहिक उपचार , विवाह विच्छेद और न्यायिक पृथक्करण के समान आधार तथा विवाह विच्छेद और न्यायिक पृथक्करण में अंतर

हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के अंतर्गत चार प्रकार के वैवाहिक अनुतोष का प्रावधान किया गया है –

(1) विवाह की अकृतता (धारा 11, 12)
(2) विवाह विच्छेद (धारा 13, 13-B)
(3) न्यायिक पृथक्करण (धारा 10)
(4) दाम्पत्य अधिकारों का पुनर्स्थापन (धारा 9)