Tuesday, June 23

हिन्दू विधि के अंतर्गत पत्नी द्वारा भरण-पोषण व पृथक निवास की मांग

हिन्दू दत्तक तथा भरण-पोषण अधिनियम, 1956 की धारा 3(b) में भरण-पोषण की परिभाषा दी गयी है  जिसके अनुसार - भरण-पोषण के अंतर्गत सभी दशाओं में भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा और चिकित्सा के अलावा अविवाहिता पुत्री के विवाह का खर्च भी आता है ।