. साम्या(Equity)
• साम्या अर्थात इक्विटी शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द इक्विटास से हुई है जिसका अर्थ समानीकरण
• विधिशास्त्र के अंतर्गत साम्या से तात्पर्य औचित्य या न्यायिकता से है
• डायस के अनुसार साम्या से तीन आशय प्रकट होते हैं प्रथम यह की विधि की व्याख्या उचित और तर्कसंगत होनी चाहिए द्वितीय यह की विधि के प्रवर्तन में सामान्यीकरण की ओर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए यद्यपि प्रकरण विशेष के अनुसार उसे संशोधित करने की आवश्यकता पड़ सकती है साम्या से तृतीय आशय यह है कि विधि की कमियों या दोषों को दूर किया जाए
• सर हेनरी मेन के अनुसार साम्या में नियमों का एक ऐसा समूह है जो मौलिक विधि के साथ-साथ अस्तित्व में था तथा जो सुस्पष्ट सिद्धांतों पर आधारित था।
• डॉ एलन के अनुसार अनेक विधि प्रणालियों में प्रचलित विधि के अलावा न्यायाधीश को स्वविवेक की शक्ति प्रदान की जाती है ताकि वे प्रचलित विधि की अनम्यता या अन्य कमियों को दूर कर सके इस विशिष्ट व्यवस्था को ही साम्या कहते हैं
• स्टोरी ने साम्या में को उपचार न्याय का वह भाग निरूपित किया है जो एकाधिकार के रूप में कोर्ट ऑफ इक्विटी द्वारा प्रशासित होता था और वह उपचार उन सिद्धांतों के विपरीत हुआ करता था जिनका प्रवर्तन कॉमन लॉ न्यायालय द्वारा किया जाता था
No comments:
Post a Comment
If you have any query please contact me