Thursday, May 14

विधिशास्त्र

विधिशास्त्री  द्वारा विधिशास्त्र की परिभाषा

अल्पियन -  “विधिशास्त्र मानव तथा दैवीय चीजों का ज्ञान है  यह उचित अनुचित का विज्ञान है”।

हालैंड-   “विधिशास्त्र विद्यात्मक विधि का औपचारिक विज्ञान है”।

सामाण्ड-   “सिविल विधि का विज्ञान या सिविल विधि के प्रथम सिद्धांतों का विज्ञान है”।

ऑस्टिन-  “विधिशास्त्र विद्यात्मक विधि का दर्शन है”

जूलियस  स्टोन – “विधिशास्त्र अधिवक्ताओं का विधिक व्याख्या है।“

सी के एलन-  “विधिशास्त्र विधि के मूलभूत सिद्धांतों का वैज्ञानिक संश्लेषण है”

जॉन चीपमैन ग्रे- “विधिशास्त्र विधि का विज्ञान है जिसके अंतर्गत न्यायालय द्वारा लागू किए जाने वाले क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित नियमों तथा उनमें सन्निहित नियमों का अध्ययन किया जाता है”


प्रोफेसर कीटन- “विधिशास्त्र विधि के सामान्य सिद्धांतों का व्यापक अर्थ में अध्ययन करते हुए उनके क्रमब्रध्द विकास का मार्ग प्रशस्त करता है”


डिन् रास्को पाउण्ड- “विधिशास्त्र विधि का ज्ञान है


प्रोफेसर ली- विधिशास्त्र विधि का एक ऐसा विधायन है जो मौलिक सिद्धांतों को अभिनिश्चित करने का प्रयास करता है तथा जिसकी अभिव्यक्ति विधि में पाई जाती है”।

प्रोफेसर लास्की- “विधिशास्त्र को विधि का नेत्र कहा है”।
 
मोइली- “विधिशास्त्र को विधि सिद्धांतों का स्वच्छ एवं गहन अध्ययन का हाल है”।

 

No comments:

Post a Comment

If you have any query please contact me